OSSSC: ओडिशा में 2,279 सरकारी नौकरियां कर रही इंतजार, 205 टीचर पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां मिलेगी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12580976

OSSSC: ओडिशा में 2,279 सरकारी नौकरियां कर रही इंतजार, 205 टीचर पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां मिलेगी डिटेल्स

Teacher Jobs: OSSSC ने टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत साइंस, संस्कृत और पीईटी टीचर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स आप यहां चेक करके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

OSSSC: ओडिशा में 2,279 सरकारी नौकरियां कर रही इंतजार, 205 टीचर पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां मिलेगी डिटेल्स

OSSSC Teacher Recruitment 2024: ओडिशा में शिक्षक पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.  बता दें कि ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने सरकारी स्कूलों में अलग-अलग शिक्षक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय रहते इस आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो जाए. इसमें शारीरिक शिक्षा शिक्षक (PET), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)- साइंस (PCM) और संस्कृत शिक्षक के पद शामिल हैं. 

महत्वपूर्ण तारीखें
योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी 2025 तक आवेदन रजिस्टर्ड कर सकते हैं. जबकि, 31 जनवरी 2025 तक आवेदन सबमिट करना होगा.

इन पदों पर निकली भर्तियां
OSSSC ने कुल 205 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसमें 105 पद शारीरिक शिक्षा शिक्षक, 71 पद संस्कृत शिक्षक और 29 पद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (साइंस-PCM) के लिए हैं. ये सभी पद राज्य के एसटी और एससी विकास, एम और बीसीडब्ल्यू विभाग के तहत भरे जाएंगे.

क्या हैं पात्रता मानदंड?
टीजीटी (साइंस-PCM): साइंस में 50 प्रतिशत और रिजर्व कैटेगरी के लिए 45 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बीएड भी किया हो.
संस्कृत शिक्षक: संस्कृत में यूजी/पीजी (50% अंक, आरक्षित वर्ग के लिए 45%) के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की हो.
शारीरिक शिक्षा शिक्षक: 12वीं पास और CPEd/BPEd/MPEd डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा में मिलेगी छूट
ओडिशा में टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 38 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, महिला और रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है.

2279 अन्य पदों पर भी होगी भर्ती
27 दिसंबर2024 को OSSSC ने घोषणा की थी कि राज्य के सरकारी स्कूलों में सेवक/सेविका और जनजातीय भाषा शिक्षकों के 2,279 पदों को भरने के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. यह भर्ती जिला कैडर स्तर पर होगी और उम्मीदवारों के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन? 
उम्मीदवार OSSSC की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. आवेदन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी सही तरीके से भरना जरूरी है.

Trending news