इंडियन कोस्ट गार्ड में होने जा रहीं भर्तियां, नाविक पदों के लिए 13 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन
Indian Coast Guard Jobs: इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक के पदों पर भर्ती निकली है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी यहां चेक कर सकते हैं.
Indian Coast Guard Recruitment 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में वैकेंसी निकली है. यहां कम पढ़े-लिखे युवाओं के पास सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. ऐसे में युवाओं को इस अवसर का लाभ जरूर उठाना चाहिए. दरअसल, इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2024 के माध्यम से नाविक के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के ऑफिशइयल नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 13 फरवरी 2024 से होने जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट join.indiancoastguard.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
नोटिफिकेशन के मुताबिक इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक के पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 फरवरी 2024 है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल है, जबकि अधिकतम आयु 22 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आवेदकों का जन्म 1 सितंबर 2002 से 31 अगस्त 2006 के बीच होना चाहिए.
जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास किया हो.
वैकैंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 260 पदों को भरा जाएगा. टेंटेटिव नाविक (जीडी) रीजन वाइज वैकेंसी-
रीजन or जोन वैकेंसी
नार्थ जोन 79 पद
वेस्ट जोन 66 पद
नार्थ ईस्ट जोन 68 पद
ईस्ट जोन 33 पद
नॉर्थ वेस्ट जोन 12 पद
अंडमान और निकोबार जोन 03 पद
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये अदा करना होगा. जबकि, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या वीजा/मास्टर/मेस्ट्रो/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं.
आईसीजी नाविक जीडी भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट join Indiancoastguard.cdac.in/cgept पर जाएं.
होम पेज पर 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.
यहां ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
इसके बाद आवेदन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
अब फॉर्म को डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.