ISRO Recruitment 2024: नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर और लाइब्रेरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है. एनआरएससी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), अंतरिक्ष विभाग के केंद्रों में से एक है. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2024 है. इच्छुक उम्मीदवारों इस आधिकारिक वेबसाइट www.nrsc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अहम डिटेल्स आप नीचे देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ISRO Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल
एनआरएससी द्वारा 41 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. 41 रिक्तियों में से 35 साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी पद के लिए हैं, जबकि इनमें से एक रिक्ति मेडिकल ऑफिसर एससी पद के लिए निकाली गई है. इसके अलावा 2 रिक्तियां नर्स बी के लिए हैं और बाकी शेष 3 रिक्तियां लाइब्रेरी असिस्टेंट ए के पद के लिए हैं.


ISRO Recruitment 2024: आयु सीमा
नोटिफिकेशन में दिए गए पोस्टकोड 06,09,13,14,15,16 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है. वहीं, पोस्ट कोड 07,08,10,11,12 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. पोस्टकोड 17,18 और 19 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है.


ISRO Recruitment 2024 Notification


ISRO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
जो लोग एनआरएससी द्वारा निकाली गई रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जो एक नॉन-रिफंडेबल आवेदन शुल्क है. इसके अलावा प्रत्येक उम्मीदवार को 750 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी भरनी होगी.


ISRO Recruitment 2024: सैलरी डिटेल
साइंटिस्ट/इंजीनियर और मेडिकल ऑफिसर के पद पर जिन उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा, उन्हें 81,906 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. वहीं, नर्स बी और लाइब्रेरी असिस्टेंट ए के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 65,554 रुपये होगी.


ISRO Recruitment 2024: जानें कैसे करें आवेदन


स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nrsc.gov.in पर जाएं.


स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर, 'साइंटिस्ट इंजीनियर 'एससी', मेडिकल ऑफिसर 'एससी', नर्स 'बी' और लाइब्रेरी असिस्टेंट 'ए' (विज्ञापन संख्या एनआरएससी-आरएमटी-1-2024) के पदों के लिए भर्ती' का पता लगाएं' के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: अब आपको सिस्टम पर एक नई स्क्रीन दिखाई देगी.


स्टेप 4: स्क्रीन पर दिखाई देने वाले 'लॉग-इन करें' लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 5: अब आपको यहां अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा.


स्टेप 6: इसके बाद आपको मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.


स्टेप 7: अंत में आप अपने फॉर्म को सबमिट करें और उसकी एक हार्डकॉपी निकालकर अपने पास रख लें.