JIPMER: जिपमेर में 12वीं पास से लेकर मास्टर डिग्री होल्डर्स के लिए वैकेंसी, ग्रुप B, C के तहत निकली भर्ती
JIPMER Vacancy 2024: जिपमेर पुडुचेरी में ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत भर्ती निकली हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां देखें डिटेल्स...
JIPMER Puducherry Recruitment 2024: जिपमेर पुडुचेरी में अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकली है. अगर आप रोजगार की तलाश में हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी ने ग्रुप बी और सी के तहत भर्तियों की घोषणा की है. कैंडिडेट्स जिपमेर की ऑफिशियल वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स दे रहे हैं...
आवेदन की लास्ट डेट
इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती में शामिल होने के लिए 19 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
जिपमेर पुडुचेरी में ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत कुल 209 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,500 (प्लस ट्रांजैक्शन फीस) रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1,200 (+ट्रांजैक्शन फीस) रुपये है. पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं लगेगा.
जिपमेर पुडुचेरी भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए पदों के मुताबिक अलग- अलग योग्यता निर्धारित की गई है. मोटे तौर पर 12वीं पास, संबंधित क्षेत्र में यूजी/पीजी डिग्री/डिप्लोमा होल्डर्स, मेडिकल फील्ड में डिप्लोमा/डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
एज लिमिट
आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु सीमा पद के मुताबिक 27, 30 और 35 तय की गई है. आयु की गणना 18 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं.
होम पेज पर जाकर 'Latest Updates' में भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अब यहां 'Apply Online link' पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.
इसके बाद मांगी गई डिटेल भरकर पहले रजिस्ट्रेशन करें.
अब लॉग इन करके बाकी जानकारी दर्ज करके फॉर्म भर लें.
इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा कर दें.
पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.