UP Govt Jobs: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन बड़े पैमाने पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है. ये रही भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...
Trending Photos
UP NHM CHO Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में इस समय नौकरियों की भरमार है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की ओर से राज्य में बंपर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 7,000 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. अगर आप भी मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं और यूपी में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर दें. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
यूपी एनएचएम सीएचओ भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2024 तय की गई है.
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को तीन साल के लिए स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर अपनी सेवाएं देनी होंगी. काम के प्रति प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के लिए चयनित उम्मीदवारों को इस समयसीमा से पहले नौकरी छोड़ने पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ता है.
वैकेंसी डिटेल्स
एनएचएम सीएचओ भर्ती 2024 अभियान का उद्देश्य कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कुल 7,401 रिक्त पदों को भरना है. इनमें जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए सबसे ज्यादा 2,960 पद खाली हैं. इसके बाद ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 1,998 और एससी के लिए 1,555 पद शामिल हैं. वहीं, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 740 और एसटी वर्ग उम्मीदवारों के लिए 148 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
एनएचएम सीएचओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्स में इंटिग्रेटेड कोर्स के साथ बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उसी इंटिग्रेटेड कोर्स के साथ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डिग्री होल्डर्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा
एनएचएम सीएचओ भर्ती के लिए आवेदकों की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले यूपी एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं.
अब अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि समेत अन्य डिटेल दर्ज करें.
इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्म केवल अंग्रेजी में ही भरना है.
इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
अब एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें.
इस फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.