Jharkhand: 26,000 शिक्षकों की भर्ती में CTET/TET पास के लिए भी मौका, जानें परीक्षा की तारीख
Jharkhand Shikshak Bharti 2023: सीटीईटी व टीईटी पास उम्मीदवार जिस विषय/विषय ग्रुप से टीईटी पास होंगे, उसी विषय/विषय ग्रुप में राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति के पात्र होंगे.
JSSC Teacher Recruitment 2023: झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) और अन्य राज्यों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को राहत देने का निर्देश जारी किया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब इन अभ्यर्थियों को झारखंड राज्य के अंदर ही शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में जगह मिलेगी.
लागू की गई ये शर्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विशेषाधिकार को बढ़ाते हुए कोर्ट ने एक अहम शर्त रखी है. शर्त के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों ने अन्य राज्यों से सीटीईटी और टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें अपने शिक्षण पद संभालने के तीन साल के भीतर झारखंड टीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करनी होगी.
अब ऐसे में झारखंड में शिक्षकों के 26,001 पदों पर होने वाली सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा में सीटीईटी (CTET) और पड़ोसी राज्य से टीईटी (TET) परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार भी शामिल हो सकेंगे. हालांकि, उम्मीदवार जिस विषय/विषय ग्रुप से टीईटी पास होंगे, उसी विषय/विषय ग्रुप में राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति के पात्र होंगे.
यहां देखें परीक्षा की तारीक
सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 12 से 31 जनवरी 2024 तक किया जाएगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
इस भर्ती परीक्षा के जरिए, कुल 26,001 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, लेकिन इसमें से 12,868 पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 13,133 पद गैर पारा शिक्षकों के लिए हैं.
वेतनमान
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य - 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
ग्रेजुएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य - 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक
पहली के पांचवी के सहायक आचार्य - 39,000 रुपये से 44,356 रुपये तक
छठी से आंठवी के सहायक आचार्य - 45,092 रुपये से 50,270 रुपये तक