NFR Railway Apprentice Vacancy 2024: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) में अपरेंटिस पदों के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं. NFR अधिनियम 1961 के तहत आज, 3 दिसंबर को अपरेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडों क्लोज करने जा रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों, जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं भरा है, वे  फटाफट यह जरूरी काम निपटा लें. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. 


आवेदन की लास्ट डेट

कैंडिडेट्स के पास आज, 3 दिसंबर 2024 को रात तक आवेदन जमा करना का मौका है. 

 

यूनिट/डिवीजन स्लॉट की संख्या

इस भर्ती अभियान के जरिए 5,647 अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

कटिहार और तिनधरिया- 812 पद

अलीपुरद्वार - 413 पद

रंगिया - 435 पद

लुमडिंग - 950 पद

तिनसुकिया - 580 पद

न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप - 982 पद

डिब्रूगढ़ कार्यशाला - 814 पद

एनएफआर मुख्यालय - 661 पद

 

जरूरी शैक्षणिक योग्यता

अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 50 फीसदी नंबरों से 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

लैब तकनीशियन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

 

आयु सीमा

आवेदकों की आयु सीमा 15 से 24 साल के बीच निर्धारित की गई है. वहीं, एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 10 साल तक ऊपरी आयु सीमा में छूट मिली है. 

 

ऐसे होगा चयन

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन यूनिट-वाइज, ट्रेड-वाइज और कम्युनिटी-वाइज मेरिट पोस्ट के आधार पर किया जाएगा. हर यूनिट के लिए मेरिट लिस्ट 10वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत और उस ट्रेड में आईटीआई के मार्क्स के आधार पर होगी, जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है. लास्ट पैनल मैट्रिकुलेशन और आईटीआई में प्राप्त अंकों के एवरेज पर आधारित होगा.

 

लास्ट मेरिट लिस्ट अंकों के प्रतिशत के अवरोही क्रम में स्लॉट की संख्या के बराबरयूनिट-वाइज, ट्रेड-वाइज और कम्युनिटी-वाइज तैयार की जाएगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा.

 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाएं

अब होमपेज पर सामान्य जानकारी टैब पर जाएं

इसके बाद 'रेलवे भर्ती सेल GHY' पर क्लिक करें.

आवेदन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें (अगर लागू हो).

इसके बाद फॉर्म जमा करें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.