NIACL Jobs: न्यू इंडिया एश्योरेंस में निकली बंपर भर्तियां, असिस्टेंट बनने का मौका, 500 पदों के लिए ग्रेजुएट करें आवेदन
NIACL Jobs: NIACL ने असिस्टेंट पदों के लिए 500 वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए आदन प्रक्रिया जारी है और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां पढ़िए भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स..
NIACL Assistant Recruitment 2024: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका दिया है. इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के साथ रीजनल लैंग्वेज एग्जाम भी शामिल होगा.इच्छुक उम्मीदवार NIACL की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 को शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2024 है.
वैकेंसी डिटेल्स
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ने असिस्टेंट के कुल 500 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों में अनुसूचित जाति के लिए 91, अनुसूचित जनजाति के लिए 51, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 48, ईडब्ल्यूएस के लिए 50, और सामान्य वर्ग के लिए 260 पद रिजर्व हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिलर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. एसएससी, एचएससी या ग्रेजुएट लेवल पर अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है. उम्मीदवार को 1 दिसंबर 2024 तक अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी कर लेनी चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाले राज्य की क्षेत्रीय भाषा पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए.
आयु सीमा
असिस्टेंट पदों के लिए आयु सीमा 1 दिसंबर, 2024 को 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. ओबीसी वर्ग को 3 साल, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को 5 साल और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 10 साल तक की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया और एग्जाम फॉर्मेट
चयन प्रक्रिया में दो चरणों की ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) शामिल है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा परीक्षा देनी होगी. फाइनल सिलेक्शन सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.