NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी में निकलीं भर्ती, 12 दिसंबर से कर सकेंगे अप्लाई
NTPC Limited Recruitment: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in पर जाना होगा
NTPC Sarkari Naukri: एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड माइनिंग ओवरमैन, मैगज़ीन प्रभारी, मैकेनिकल सुपरवाइजर और अन्य के 114 पदों के लिए 12 दिसंबर को आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
NTPC recruitment 2023 vacancy details: यह भर्ती अभियान माइनिंग ओवरमैन, मैकेनिकल सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर और अन्य पदों की 114 वैकेंसी को भरने के लिए चलाया जा रहा है.
वैकेंसी डिटेल
माइनिंग ओवरमैन: 52
मैगजीन इंचार्ज: 7
मैकेनिकल सुपरवाइजर: 21
इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर: 13
वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर: 3
जूनियर माइनिंग सुपरवाइजर: 11
खनन सरदार: 7
NTPC recruitment 2023 age limit: इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है.
NTPC recruitment 2023 selection process: कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और उसके बाद स्किल टेस्ट पर आधारित होगा.
NTPC recruitment 2023 application fee: जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडे्स को आवेदन फीस के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/ एसटी/ एक्सएसएम कैटेगरी/ भूमि विस्थापित और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन फीस का भुगतान करने की जरूरत नहीं है.
NTPC recruitment 2023: Know how to apply
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in पर जाएं.
होमपेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद, 'NTPC Mining Limited- Recruitment of experienced persons in coal mining. Applications start date 12.12.2023' के लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा. अब वहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स डालकर फॉर्म को पूरा भर दें.
इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करें.
आवेदन फीस भरने के बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अपना फॉर्म सबमिट कर दें.
अब अपने भरे हुए पूरे फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें.
उम्मीदवार यहां पात्रता मानदंड और अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं.