ONGC Recruitment 2024: ओएनजीसी ने इन युवाओं से मांगे हैं आवेदन, आपने भी की है यही पढ़ाई तो कर दीजिए अप्लाई
ONGC Apprenticeship 2024: पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के बारे में डिटेल नोटिफिकेशन में दी गई हैं.
ONGC ने अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत अप्रेंटिस के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ongcapprentices.ongc.co.in पर डिटेल नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं और इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर, 2024 को शुरू हुई और ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 नवंबर, 2024 (बढ़ाई गई) है.
कुल 2236 ट्रेनियों की भर्ती की जाएगी, जिनके लिए उम्मीदवारों के पास भारत सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
ओएनजीसी अपरेंटिस अधिसूचना 2024
घोषित वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करना चाहिए. इसमें पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य प्रासंगिक जानकारी के बारे में डिटेल शामिल हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
ओएनजीसी अपरेंटिस नोटिफिकेशन - पीडीएफ डाउनलोड करें
ओएनजीसी अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इन पदों के लिए आवेदन करने के स्टेप नीचे दिए गए हैं-
आधिकारिक वेबसाइट - apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं
ओएनजीसी अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन बटन पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए जरूरी डिटेल भरें.
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन फॉर्म पूरा करें.
आवेदन जमा करने पर एक विशिष्ट संख्या उत्पन्न होगी.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
ओएनजीसी अपरेंटिसशिप पात्रता मानदंड 2024
अप्रेंटिसशिप के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को भारत सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अपने संबंधित विषय में ग्रेजुशन की डिग्री पूरी करनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु 25 अक्टूबर, 2024 तक न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए.
ओएनजीसी अपरेंटिसशिप सैलरी 2024
चयनित उम्मीदवारों को उनकी अपरेंटिसशिप की कैटेगरी के आधार पर 7000 रुपये से 9000 रुपये के बीच स्टाइपेंड मिलेगा.
ओएनजीसी अपरेंटिसशिप चयन प्रक्रिया 2024
अपरेंटिसशिप की नियुक्ति के लिए चयन निम्नलिखित के आधार पर तैयार की गई योग्यता के आधार पर किया जाएगा-
विज्ञापन में निर्धारित योग्यता परीक्षा में प्राप्त नंबर.
योग्यता में समान नंबर होने पर ज्यादा आयु वाले व्यक्ति पर विचार किया जाएगा.
Success Story: जिद थी कि बनना तो IAS ही है, 2 बार क्रैक किया UPSC; फिर आई AIR 3 और बन गईं अफसर
UPSC Success Story: उम्र 23 साल, पता 24 परगना और पद IFS का, कौन हैं तमाली साहा?