नई दिल्ली: सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है. सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा की जाती हैं. कहा जाता है कि भोलेनाथ को जो कुछ अर्पित किया जाता है भोलेनाथ उसे स्वीकार कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर कुछ चीजों का अर्पित नहीं किया जाता है. इन चीजों को अर्पित करने से भोलेनाथ नाराज हो सकते हैं. आइए जानते हैं शिवलिंग पर क्या अर्पित नहीं करना चाहिए.
नारियल का पानी
किसी भी शुभ काम में नारियल का इस्तेमाल जरूर होता है. पूजा से लेकर हवन में नारियल का उपयोग किया जाता है. लेकिन भोलेनाथ या फिर शिवलिंग पर कभी भी नारियल पानी अर्पित नहीं करना चाहिए. शिवलिंग पर नारियल पानी चढ़ाना निषेध है.
तुलसी
नारियल पानी के अलावा शिवलिंग पर तुलसी का पत्ता अर्पित नहीं करना चाहिए. तुलसी का पत्ता चढ़ाने से भोलेनाथ नाराज हो सकते हैं. तुलसी के अलावा शिवलिंग पर लाल सिंदूर भी नहीं चढ़ाना चाहिए.
क्या चढ़ाए
शिवलिंग पर आप अपनी मनोकामना को पूरी करने के लिए सोमवार के दिन हरी मूंग की दाल, शहद, दूध और फूल अर्पित कर सकते हैं. भोलेनाथ को सफेद रंग के फूल बेहद प्रिय हैं. मनोकामना की पूर्ति के लिए आप शिवलिंग पर चीनी का भी भोग अर्पित कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इन 2 राशियों को आज मिलेगी खुशखबरी, मकर राशि को होगा या नुकसान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.