Punjab PCS Recruitment 2025: अगर आप पंजाब में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) द्वारा आयोजित पंजाब सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (PSCSCCE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट्स इस भर्ती परीक्षा के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है. इच्छुक उम्मीदवार तय तारीख तक आवेदन कर सकते हैं, उसके बाद मौका मिलेगा. 


कितने और किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के तहत 322 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. प्रमुख पदों में शामिल हैं:
पंजाब सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा): 46 पद
पुलिस उपाधीक्षक (DSP): 17 पद
तहसीलदार: 27 पद
आबकारी एवं कराधान अधिकारी (ETO): 121 पद
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी: 13 पद
ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी: 49 पद


कौन कर सकता है अप्लाई?
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. हालांकि, मुख्य परीक्षा के लिए पात्रता के लिए डिग्री का प्रमाण जरूरी है.
आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 को उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
SC/ST (पंजाब): 750 रुपये
EWS/PWD/एक्स-सर्विसमेन (पंजाब): 500 रुपये
जनरल कैटेगरी: 1,500 रुपये


आवेदन प्रक्रिया क्या है?
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें. 
अब अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें. 
फिर अपने अकाउंट में लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें. 
इसके बाद अपना फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर दें. 
आखिरी में एप्लीकेशन फॉर्म का कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.


परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी
यह परीक्षा PPSC द्वारा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आवेदन करते समय सभी डिटेल्स ध्यान से भरें और किसी भी समस्या की स्थिति में PPSC से संपर्क कर सकते हैं.