Punjab Public Service Commission Recruitment 2025: पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन मांग रहा है. इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी, 2025 को आवेदन की आखिरी तारीख से पहले आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अलग अलग पदों पर कुल 322 वैकेंसी उपलब्ध हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीपीएससी भर्ती 2025: वैकेंसी की डिटेल



एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
 
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अपने डिग्री प्रोग्राम के आखिरी साल में पढ़ने वाले उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने के लिए उन्हें पास होने का प्रमाण पेश करना होगा. आवेदक की आयु 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 21 साल तथा 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


चयन प्रक्रिया


भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित शामिल हैं:


प्रारंभिक परीक्षा: दो ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर (हर पेपर 200 नंबर का).
मेंस परीक्षा: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू.
प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा-2025 संभवतः अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित है. तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.


आवेदन फीस


  • पंजाब के भूतपूर्व सैनिक, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिकों के वंशज (एलडीईएसएम): 500 रुपये

  • सभी राज्यों के एससी/एसटी और पंजाब के पिछड़े वर्ग: 750 रुपये

  • अन्य कैटेगरी- 1500 रुपये


अधिक जानकारी के लिए कृपया पीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देखें.


UP Anganwadi Recruitment 2025: यूपी आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन, कहां कितने पदों पर होनी है भर्ती?


UPSC EPFO 2024 Result Out: यूपीएससी ने जारी किया इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट, कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?