RPSC Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक राजस्थान में भूवैज्ञानिक और सहायक खनन इंजीनियरों के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए जल्दी ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. अगर आप इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं तो इस वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए 22 जुलाई 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in. के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, आवेदन करने के लिए 20 अगस्त तक का समय दिया जाएगा.  


इतने पदों के लिए है वैकेंसी
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 56 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें से भूवैज्ञानिक के 32 पद और सहायक खनन अभियंता के 24 पद शामिल हैं.  


शैक्षणिक योग्यता
जियोलॉजिस्ट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास जियोलॉजिस्ट/अनुप्रयुक्त भूविज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. वहीं, असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. सबसे जरूरी बात इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थानी संस्कृति के बारे में जानकारी होना जरूरी है.


इतनी है एज लिमिट 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की एज लिमिट 20 से 40 साल के बीच तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरकी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवार - 600 रुपये
ओबीसी/बीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 400 रुपये
एससी/एसटी कैंडिडेट्स  - 400 रुपये 
 
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in. पर जाएं.
आवेदन लिंक एक्टिव होने पर 'भूविज्ञानी और सहायक खनन अभियंता 2024' लिंक प्रदर्शित होगा
इस लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन को अच्छी तरह चेक करके सबमिट कर दें.  
इसका एक डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.