RRB Technician Recruitment 2024: ऐसे कैंडिडेट्स जो रेलवे भर्ती बोर्ड की टेक्नीशियन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश चूक गए, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आरआरबी ने आज, 2 अक्टूबर को तकनीशियन भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दोबारा शुरू की है. ऐसे में आरआरबी तकनीशियन भर्ती के लिए आवेदन करने का एक और चांस है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन विंडो कब तक ओपन रहेगी और आवेदन करने का तरीका क्या है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
रेलवे भर्ती बोर्ड में तकनीशियन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2024 तक है. वहीं, कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 17 से 21 अक्टूबर तक कर सकेंगे. आवेदकों को हर करेक्शन के लिए 250 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए आरआरबी ने तकनीशियन के कुल 14,298 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जानकारी के मुताबिक पहले ओपन लाइन (18 कैटेगरी) के लिए सीटों की संख्या 9,144 थी, जिसे रीजनल रेलवे/प्रोडक्शन यूनिट्स से अतिरिक्त मांग प्राप्त होने के बाद बढ़ाकर 14,298 कर दिया गया था.


नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


बढ़ी हुई वैकेंसी का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


जरूरी बातें


  • जानकारी के मुताबिक पहले आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के फॉर्म भरने वाले और नए आवेदकों के लिए मौजूदा आवेदन डेटा/नए आवेदन प्रस्तुत करने के तौर-तरीकों/प्रक्रियाओं के बारे में एक अलग नोटिस प्रकाशित किया जाएगा. 

  • मौजूदा उम्मीदवारों को आरआरबी का ऑप्शन बदलने, रीजनल रेलवे/पीयू  और सभी लागू टेक्नीशियन ग्रेड III कैटेगरी के पदों के लिए प्रायरिटी चेंज करना का मौका भी दिया जाएगा. 

  • ऐसे कैंडिडेट्स जो ने पहले आवेदन कर चुके हैं और शुल्क का भुगतान किया था, उन्हें मौजूदा उम्मीदवार माना जाएगा. उन्हें इस विंडो के दौरान कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. इस संबंध में और ज्यादा जानकारी आरआरबी की वेबसाइट पर मिल जाएगी.


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं.
अब आवेदन लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और निर्धारित शुल्क अदा करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे के लिए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें.