RSMSSB Rajasthan CET Notification 2024 OUT: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड, जयपुर ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 12वीं पास और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा 21, 22, 25 और 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा की नई स्कीम के मुताबिक, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए कम से कम क्वालिफाइंग मार्क्स 35 फीसदी हैं, जबकि जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे.


Rajasthan CET Notification 2024
नोटिफिकेशन 06 अगस्त को बार्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया था. उम्मीदवार नोटिफिकेशन में शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, एग्जाम डेट्स, एग्जाम की डिटेल और सेलेक्शन प्रोसेस चेक कर सकते हैं.


Rajasthan CET Exam 2024
बोर्ड 21 से 26 अक्टूबर 2024 तक राजस्थान सीईटी 2024 परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा की तारीखों की घोषणा राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर की गई है.


RSMSSB CET Eligibility Criteria 2024
राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल - उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए.
राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल- कैंडिडेट ने यूजीसी/ एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली हो, आवेदन कर सकते हैं.


आयु सीमा
कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है.


Success Story: जान से मारने की धमकी मिलीं, 15 महीने में 16 एनकाउंटर, कौन हैं ये महिला IPS अफसर?


आवेदन फीस की बात करें तो Gen/ OBC/ EBC CL कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये देने होंगे. बाकी सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स और फीमेल कैंडिडेट्स को 400 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. आवेदन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से किया जा सकता है. 


PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में निकली हैं बंपर भर्ती, आपने भी की है ये पढ़ाई तो कर दीजिए अप्लाई