RSMSSB JTA, Accountant Assistant Bumper Vacancy 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. यहां अलग-अलग  विभागों के तहत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) और अकाउंट असिस्टेंट के खाली पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार इस बेहतरीन मौके का लाभ ले सकते हैं. इंट्रेस्टेड और एलिजिबल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. जानिए इस भर्ती के लिए कब से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जरूरी योग्यता और एज लिमिट क्या तय की गई है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा



आयु सीमा
इस सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 साल के 40 साल के बीच निर्धारित की गई है.  


इतने पदों पर होगी बहाली
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के जरिए कुल 2,600 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें जूनियर टेक्नीकल असिस्टेंट के 2,200 पद  और अकाउंट असिस्टेंट के 400 पद शामिल हैं. 


जरूरी योग्यता
जूनियर टेक्नीकल असिस्टेंट: उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री होल्डर्स भी आवेदन कर सकते हैं.


अकाउंट असिस्टेंट: आवेदकों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 
इसके साथ ही इन सर्टिफिकेट्स में से किसी एक के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में दक्षता होनी चाहिए: 


  • डीओईएसीसी या समकक्ष द्वारा 'ओ' लेवल सर्टिफिकेट

  • राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से COPA/DPCS सर्टिफिकेट

  • कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा

  • वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा आरएस-सीआईटी सर्टिफिकेट या समकक्ष


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 450 रुपये अदा करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 250 रुपये का भुगतान करना होगा.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
रजिस्ट्रेशन करें और क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें.
आवेदन फॉर्म भरें, लेटेस्ट फोटो और हस्ताक्षर समेत जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म जमा करें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें.