IDBI Executive Recruitment 2024: अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और इसके लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं, तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशन) के पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार IDBI की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
IDBI की इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स 16 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. एग्जीक्यूटिव के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया जा सकता है.
 
जरूरी योग्यता
एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से किसी भी सबजेक्ट से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदकों को कंप्यूटर/आईटी की भी जानकारी होनी जरूरी है, तभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
  
कौन कर सकता है आवेदन?
एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल तय की गई है. इसका मतलब है कि आवेदक का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद न हुआ हो. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,050 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स 250 रुपये शुल्क देना होगा.


वैकेंसी डिटेल्स
एग्जीक्यूटिव के 1,000 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. 
अनारक्षित श्रेणी - 448 पद 
अनुसूचित जनजाति - 94 पद 
अनुसूचित जाति - 127 पद  
अन्य पिछड़ा वर्ग - 271 पद  
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग - 100 पद  
दिव्यांग आवेदक - 40 पद 
 
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले बैंक की आ​धिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
वेबसाइट पर करियर सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें. 
फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. 
इसके बाद जरूरी डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें. 
अब निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें.
आखिर में फॉर्म को डाउनलोड करके एक प्रिंटआउट निकाल लें.


ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. इसमें निर्धारित कटऑफ अंक पाने वाले कैंडिडेट्स को पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी.