MPPSC Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी में लगे हुए हैं, तो आपके लिए बढ़िया खबर है. मध्य प्रदेश में कुछ रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकली है. दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) और राज्य वन सेवा परीक्षा (SFS) 2024 के लिए रिक्तियां निकाली हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वपूर्ण तारीखें
एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 19 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं. 
एमपीपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 फरवरी 2024 है. 
सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 22 जनवरी से 20 फरवरी तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. आवेदन फॉर्म में प्रति सुधार 50 रुपये का शुल्क लागू होगा.


वैकेंसी डिटेल्स
एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या कुल 74 है. इनमें से एसएसई के लिए 60 और एसएफएस के लिए  14 रिक्तियां रिजर्व हैं. 


जानिए कब होगी परीक्षा
राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड 20 अप्रैल से डाउनलोड किए जा सकते हैं. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी.


इतनी होनी चाहिए हाइट
महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई - 150 सेमी 
अनुसूचित जाति की महिला ऊंचाई - 145 सेमी 
पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई - 163 सेमी 
अनुसूचित जाति के पुरुषों की ऊंचाई - 152 सेमी 


इतनी मिलेगी सैलरी
राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा भर्ती के तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सैलरी के तौर पर 1,77,500 रुपये तक मिलेंगे.