SSC CHSL 2023: स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा, एसएससी सीएचएसएल 2023 के लिए फाइनल वैकेंसी और ऑप्शन कम प्रीफरेशन फॉर्म जारी कर दिया है. उम्मीदवार यहां आधिकारिक सूचना या आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) लेवल परीक्षा 2023 के लिए फाइनल वैकेंसी के लिए फाइनल वैकेंसी लिस्ट में आयोग द्वारा कुल 1211 वैकेंसी नोटिफाई की गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SSC CHSL 2023 टियर 1 परीक्षा रिजल्ट 27 सितंबर को आए, कुछ और रिजल्ट 12 दिसंबर, 2023 को जारी किए गए. इसके बाद आयोग ने 2 नवंबर को टियर 2 परीक्षा आयोजित की, और टियर 1 परीक्षा पास करने वालों के लिए एक अतिरिक्त परीक्षा  10 जनवरी 2024 को हुई. 


आधिकारिक नोटिस में कहा गया है "आयोग ने सीएचएसएलई-2023 के लिए पद/ विभागों के लिए ऑप्शन कम प्रीफरेंश फॉर्म भी जारी कर दिया है. "फाइनल रिजल्ट की घोषणा से पहले, उन उम्मीदवारों द्वारा पद/ विभागों के लिए ऑप्शन कम प्रीफरेंश पेश करना जरूरी है जो टियर- II परीक्षा में उपस्थित हुए हैं. उसी के मुताबिक सभी उम्मीदवार, जो लोग टियर-II में उपस्थित हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे सीएचएसएलई-2023 के लिए पद/ विभागों के लिए अपना ऑप्शन कम प्रीफरेंश एसएससी (मुख्यालय) की वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर अपने संबंधित 'कैंडिडेट लॉगिन' के माध्यम से जमा करें. जिसमें पद/ विभागों के लिए ऑप्शन कम प्रीफरेंश जमा करने के लिए एक टैब एक्टिव किया जाएगा जो 13.02.2024 से 18.02.2024  तक की अवधि के दौरान एक्टिव रहेगा."


ऑप्शन जमा करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 


इसके साथ ही आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (SSC CHSL 2024) के लिए ऑप्शन कम प्रीफरेंस फॉर्म भी जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार अपनी पद प्राथमिकताएं आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जमा करें. ऑप्शन जमा करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी 2024 है. बता दें कि आयोग ने 9 मई 2023 को जारी नोटिफिकेशन में भी बदलाव किया है. 


 


वैकेंसी चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Final_vacancies_of_CHSLE_2023_13022024.pdf है.