SSC CHSL 2024 Tier 1 के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और तरीका
SSC CHSL टियर 1 परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 100 मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) शामिल होंगे. इसे चार पार्ट में बांटा जाएगा.
SSC Central Region Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक लेवल परीक्षा (सीएचएसएल) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में टियर 1 के लिए आवेदन किया था, वे एसएससीनर की आधिकारिक वेबसाइट sscner.org.in से अपने हॉल टिकट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी या जन्म तिथि का उपयोग करना जरूरी है. यदि उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी याद नहीं है, तो वे अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं. ऑप्शनल रूप से, उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी पुनः प्राप्त करने के लिए अपना पूरा नाम और जन्मतिथि दर्ज कर सकते हैं और फिर हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.
SSC CHSL ADMIT CARD 2024: HOW TO DOWNLOAD
कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sscner.org.in पर जाएं.
अब आपके रीसेंट अपडेट सेक्शन में "Status and E-Admit Card for Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination 2024 (TIER-I)" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
एक नई विंडो में एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि भरने के लिए कहा जाएगा.
अब आप अपनी पूरी डिटेल भरने के बाद "Click to Know the Status & Admit Card" पर क्लिक कर दें.
अब आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट की रजिस्ट्रेशन आईडी, रोल नंबर, कैंडिडेट का नाम, लिंग, जन्म तिथि, एग्जाम डेट, रिपोर्टिंग टाइम, एग्जाम टाइम और एग्जाम सिटी जैसे डिटेल का उल्लेख किया जाएगा.
SSC CHSL टियर 1 परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 100 मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) शामिल होंगे. इसे चार पार्ट में बांटा जाएगा - अंग्रेजी भाषा (बेसिक नॉलेज), जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (बेसिक अर्थमेटिक स्किल), और जनरल अवेयरनेस