RPSC RAS Mains Result 2024: जिन कैंडिडेट्स ने ये एग्जाम दिया था वो अपना रोल नंबर सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट में चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
RAS Mains Result 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 02 जनवरी 2025 को rpsc.rajasthan.gov.in पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और चयन प्रक्रिया के अगले राउंड के लिए कैंडिडेट्स के रोल नंबर देख सकते हैं.
आरपीएससी आरएएस रिजल्ट 2024 के बाद क्या है?
मेंस परीक्षा में पास होने वाले सभी उम्मीदवारों को पर्सनालिटी एंड वाइवा के लिए बुलाया जाएगा. इस संबंध में तारीख और समय की घोषणा अलग से की जाएगी.
आरपीएससी आरएएस रिजल्ट 2023 कैसे करें डाउनलोड?
अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
अब लिंक पर क्लिक करें - Result Preamble and Cut-off Marks for Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive (Mains) Examination-2023
आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर चेक करें.
माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर द्वारा एसबीसीडब्ल्यूपी संख्या 2562/2024 में पारित अंतरिम आदेश दिनांक 19.03.2024 की अनुपालना में, रोल नंबर 1108371 को रिजल्ट में ईडब्ल्यूएस-डब्ल्यूई कैटेगरी में माना गया है, याचिकाकर्ता मेंस परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर इंटरव्यू के लिए असफल है.
RPSC RAS Result Cut Off: कट ऑफ मार्क्स
सामान्य (GEN)
सामान्य: 262.00
महिला (WE): 261.00
विधवा (WD): 158.25
दृष्टिबाधित (DV): 221.00
सामान्य (SA)
सामान्य: 254.25
महिला (WE): 252.50
विधवा (WD): 150.00
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
सामान्य: 262.00
महिला (WE): 261.00
विधवा (WD): 158.25
अनुसूचित जाति (SC)
सामान्य: 235.25
महिला (WE): –
विधवा (WD): 132.00
दृष्टिबाधित (DV): 210.50
अनुसूचित जनजाति (ST)
सामान्य: 249.00
महिला (WE): –
विधवा (WD): 118.25
अनुसूचित जनजाति (SA)
सामान्य: 203.25
महिला (WE): – 203.25
विधवा (WD): 94.50
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
सामान्य: 262.00
महिला (WE): 261.00
विधवा (WD): 158.25
दृष्टिबाधित (DV): 221.00
अति पिछड़ा वर्ग (MBC)
सामान्य: 258.25
महिला (WE): 252.00
विधवा (WD): 143.00