Staff Selection Commission (SSC): कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2024 के लिए पेपर I परीक्षा 5, 6 और 7 जून, 2024 को आयोजित करने जा रहा है. 968 वैकेंसी भरने के लिए, 4 जून, 2024 से 6 जून, 2024 तक आयोजित किया जाना था. लोकसभा चुनाव के कारण रीशेड्यूल आवश्यक हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SSC JE 2024 Admit Card
एसएससी ने 26 मई को नॉर्दन रीजन, ईस्टर्न रीजन, उत्तर-पश्चिमी उप-क्षेत्र, कर्नाटक-केरल (केकेआर) क्षेत्र, उत्तर-पूर्व (एनईआर) क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र और दक्षिणी के लिए एसएससी जेई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए. हॉल टिकट और अन्य क्षेत्रों के लिए उनके सीधे लिंक जल्द ही मिलने की उम्मीद है.


Marking Scheme
पेपर- I में हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी. हर सही जवाब के लिए 1 नंबर मिलेगा. हालांकि, पेपर- II एक डिस्क्रिप्टिव पेपर है, इसमें गलत जवाब के लिए किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं है. प्रत्येक सवाल के नंबर सवाल के महत्व के आधार पर दिए जाएंगे.


How to download SSC Junior Engineer admit card 2024?


  • कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Junior Engineer admit card download का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. 

  • अब इस पेज पर आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आदि डालकर सबमिट कर दें. 

  • सबमिट करते ही आपका SSC JE admit card 2024 आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक


Rajasthan, Delhi, Uttarakhand


West Bengal, Orrisa, Jharkhand, A&N Island, Sikkim


Haryana, Punjab, J&K, Himachal Pradesh


Karnataka, Kerala


Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, and others


Maharashtra, Gujrat, Goa


Andhra Pradesh, Pudduchery, Tamil Nadu