SSC ने जारी किए इस सरकारी नौकरी के एग्जाम के फाइनल मार्क्स, आपने भी दिया था तो कर लीजिए चेक
SSC Paper-i and Paper-ii Marks: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 के लिए फाइनल मार्क्स अपलोड कर दिए हैं.
SSC Exam 2023 Results: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 1 मार्च 2024 को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 के फाइनल परिणाम घोषित किए. पारदर्शिता को बढ़ावा देने और उम्मीदवारों के हितों को पूरा करने के लिए, SSC ने अलॉकेशन डिटेल के साथ पेपर- I और पेपर- II के फाइनल मार्क्स अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने का फैसला लिया है. मार्क्स 6 जून 2024 से उपलब्ध हैं.
उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके SSC वेबसाइट (https://ssc.nic.in/) पर लॉगिन करके अपने पर्सनल मार्क्स देख सकते हैं. एसएससी जेएचटी 2023 की स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. एसएससी जेएचटी 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 24 जून तक उपलब्ध रहेगी.
स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, कैटेगरी, जन्म तिथि, सेक्शन वाइज नंबर, कुल मार्क्स, योग्यता स्थिति और एग्जाम डिटेल समेत कैंडिडेट की डिटेल शामिल हैं. यह पहल उम्मीदवारों को अपने प्रदर्शन का रिव्यू करने और अलॉकेशन प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझने की अनुमति देती है. SSC अपने एग्जाम सिस्टम में पारदर्शिता और निष्पक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखता है.
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) भर्ती परीक्षा के जरिए जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के कुल 307 पदों को भरा जाएगा. इन पदों में से 38 अनुसूचित जाति (SC), 14 अनुसूचित जनजाति (ST), 72 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 26 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और 157 अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं.
अपने नंबर चेक करने के ये हैं स्टेप
सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
अब'लॉगिन' पर क्लिक करें और अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड डालें.
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 के नंबरों के लिए लिंक सर्च करें और क्लिक करें.
लिस्ट से संबंधित परीक्षा चुनें.
अलॉकेशन डिटेल के साथ पेपर- I और पेपर- II के लिए अपने नंबर देखें.
भविष्य के संदर्भ के लिए अपने नंबरों की डिटेल डाउनलोड या प्रिंट करें.