SSC Steno Vacancy 2024: अगर आप भी स्टेनोग्राफर की सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते है. स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से हर साल स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा आयोजित की जाती है. इस वैकेंसी के जरिए भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रेड सी और डी के तहत स्टेनोग्राफर के रिक्त पद भरे जाएंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस साल एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के जरिए 2006 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. 


कहां और कैसे करें आवेदन?
ऐसे कैंडिडेट्स जो SSC स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लॉगइन सेक्शन में एक्टिव लिंक के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डिटेल्स दर्ज करके परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. 


आवेदन प्रक्रिया 
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है.


इतना देना होगा शुल्क
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, PwBD और ESM और सभी महिला उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए फ्री में आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना जरूरी है.  


एज लिमिट
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 साल से 30 के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे SC/ ST/OBC/PWD के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.