TMC Recruitment 2024: टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है.  यहां मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्टाफ के अलग-अलग रिक्त पदों पर  आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tmc.gov.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो फौरन अप्लाई कर दें. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स देने जा रहे हैं. इसके साथ ही इन पदों के लिए आवेदन करने का आसान तरीका भी बताएंगे... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट 
टीएमसी में मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्टाफ के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 7 मई 2024 तक का समय है. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए टीएमसी में मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल फिजिसिस्ट, फीमेल नर्स, असिस्टेंट, टेक्नीशियन और स्टेनोग्राफर समेत कई मेडिकल और नॉन-मेडिकल स्टाफ के 87 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी.   


मेडिकल ऑफिसर- 8 पद
मेडिकल फिजिसिस्ट- 2 पद
कार्यालय प्रभारी- 1 पद
साइंटिस्ट असिस्टेंट- 1 पद
साइंटिस्ट अधिकारी- 1 पद
असिस्टेंट नर्सिंग अधीक्षक- 1 पद
फीमेल नर्स- 58 पद
रसोई पर्यवेक्षक- 1 पद
टेक्नीशियन- 5 पद
स्टेनोग्राफर- 6 पद
लोवर डिविजन क्लर्क - 3 पद


जरूरी योग्यता
टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल की इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास अलग-अलग पदों के मुताबिक10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा
इन विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 27 से 45 साल के बीच निर्धारित की गई है. आयु की गणना 7 मई 2024 के आधार पर की जाएगी. वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार 3 से 5 साल की छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनरिजर्व, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
 
ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tmc.gov.in. पर जाएं. 
इसके बाद "करियर" लिंक पर क्लिक करें.  
भर्ती के लिए अपनी पात्रता चेक करें. 
अपनी उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें. 
अब आवेदन सबमिट कर दें.