Union Bank of India LBO Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बंपर भर्तियां निकली हैं, जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. जल्द ही इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए जाएंगे. ऐसे कैंडिडेट्स जो यूनियन बैंक में काम करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें फटाफट इन नौकरी के लिए आवेदन कर देना चाहिए. यूनियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
यूनियन बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर की भर्ती के लिए कैंडडेट्स 13 नवंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऐसे में कैंडिडेट्स को फटाफट आवेदन कर देना चाहिए, क्योंकि इसके लिए कुछ ही दिन बाकी है. 


वैकेंसी डिटेल्स
यूनियन बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर के 1,500 पदों भरे जाएंगे. इसमें जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 613 पद,,ृ एसटी के लिए 224 पद, एससी के लिए 109 पद, ओबीसी के लिए 404 पद और ईडब्ल्यूएस 150 पद शामिल हैं.  


राज्यवार भर्तियां
आंध्र प्रदेश में 200 पद, असम में 50 पद, गुजरात में 200 पद, कर्नाटक में 300 पद, केरल में 100 पद, महाराष्ट्र में 50 पद, ओडिशा में 100 पद, तमिलनाडु में 200 पद, तेलंगाना में 200 पद और पश्चिम बंगाल में 100 पद पर भर्तियां की जाएंगी. 


आयु सीमा 
यूनियन बैंक एलबीओ भर्ती 2024 के लिए 20 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी.


जरूरी योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में फुल टाइम बैचलर डिग्री हासिल की हो. 


आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर  850 रुपये देना होगा. जबकि, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.


ऐसे करें इन पदों के लिए अप्लाई
सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं.
वेबसाइट के मुख्य पेज पर रिक्रूटमेंट में जाने के बाद करेंट भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें.
अब नए पेज पर 'Click Here For Apply' लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद नए पोर्टल पर 'Click here for New Registration' लिंक पर क्लिक करें और डिटेल भरें.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें.
कैटेगरी के मुताबिक तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें.  
अब फॉर्म सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.