Airport Jobs: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, यूपी के हिंडन एयरपोर्ट के लिए होगा चयन, ऐसे भरें फॉर्म
Air India airport recruitment 2024: एयर इंडिया में बंपर भर्तियां निकली है, जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यूपी के हिंडन एयरपोर्ट के लिए कंपनी की ओर से वैकेंसी निकाली गई हैं. यहां जानिए इन पदों पर चयन कैसे होगा..
AIASL Recruitment 2024: अगर आप एयरपोर्ट पर नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट पर बंपर भर्तियां निकली हैं. एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से हिंडन एयरपोर्ट पर कई पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा.
यहां ड्यूटी मैनेजर, ड्यूटी ऑफिसर, हैंडीमैन समेत कई पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए लंबे समय से आवेदन प्रक्रिया शुरू है और अब आखिरी तारीख भी नजदीक है. इच्छुक उम्मीदवार AIASL की ऑफिशियल वेबसाइट aiasl.in पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें, वरना मौका हाथ से निकल जाएगा.
आवेदन की लास्ट डेट और फीस
हिंडन एयरपोर्ट की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन 12 जुलाई तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म के साथ 500 रुपये डिमांड ड्राफ्ट के जरिए आवेदन शुल्क अदा करना होगा.
वैकेंसी डिटेल्स
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की इस भर्ती के जरिए हिंडन एयरपोर्ट पर जूनियर ऑफिसर, जूनियर ऑफिसर कस्टमर सर्विस, रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव समेत कुल 147 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी.
ड्यूटी ऑफिसर और जूनियर ऑफिसर टेक्निकल का 1-1 पद भरा जाना है.
ड्यूटी मैनेजर - 2 पद
जूनियर ऑफिसर कस्टमर सर्विस के 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
हैंडीवूमेन - 4 पद
कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव और जूनियर सर्विस एग्जीक्यूटिव के 23-23 पदों पर रिक्तियां हैं.
रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव और यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर के 14-14 भरे जाएंगे.
हैंडीमैन - 62 पद
जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा होल्डर्स और ग्रेजुएट्स से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ऑटोमोबाइल/प्रोडक्शन/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही कुछ पदों के लिए वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा गया है.
एज लिमिट
कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 निर्धारित की गई है. वहीं, ड्यूटी ऑफिसर पैसेंजर के लिए अधिकतम आयुसीमा 50 साल और ड्यूटी मैनेजर पैसेंजर के लिए 55 साल है.
ऐसे होगा चयन
इन पदों कैंडिडेट्स का सिलेक्शन पर्सनल/वर्चुअल इंटरव्यू /स्किल टेस्ट आदि के आधार पर किया जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
इन विभिन्न पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 22,530 - 45,000 रुपये तक मंथली सैलरी मिलेगी.
इस पते पर भेजें फॉर्म
इस भर्ती के लिए आवेदन स्पीड पोस्ट के जरिए इस पते पर भेजना होगा
पता है - 2nd फ्लोर, जीएसडी बिल्डिंग, एयर इंडिया कॉम्प्लेक्स, टर्मिनल-2, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली 110037.