Railway Jobs: 10वीं पास के लिए शानदार मौका, रेलवे ग्रुप D वैकेंसी के लिए कर दें आवेदन, ये रही पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12501906

Railway Jobs: 10वीं पास के लिए शानदार मौका, रेलवे ग्रुप D वैकेंसी के लिए कर दें आवेदन, ये रही पूरी डिटेल

Railway Jobs: रेलवे में 10वीं पास के लिए वैकेंसी निकली है. RRC ने लेवल 1 और 2 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. यहां जानिए रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी समेत तमाम जरूरी जानकारी...

 

Railway Jobs: 10वीं पास के लिए शानदार मौका, रेलवे ग्रुप D वैकेंसी के लिए कर दें आवेदन, ये रही पूरी डिटेल
RRC Group C And D Recruitment 2024: अगर आप 10वीं पास हैं और रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो अच्छा मौका है. दरअसल, रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ प्रयागराज ने कुछ पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उत्तर मध्य रेलवे, आरआरसी (RRC) ने ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 
 
इस तारीख तक करें आवेदन
इस भर्ती के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 तय की गई है.  
 
एज लिमिट
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम 30/33 साल निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स तो ऊपरी आयु सीमा में छूट मिली है.
 
जरूरी योग्यता
पे मैट्रिक्स लेवल-2 के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट पास या समकक्ष होना चाहिए. 
टेक्नीकल पदों के लिए एसएसएलसी एवं एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास या अप्रेंटिसशिप का कोर्स पूरा किया होना चाहिए. 
पे मैट्रिक्स लेवल-1 के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल निर्धारित की गई है. इसके अलावा आवेदकों के पास स्काउट्स एंव गाईड्स की योग्यता के साक्ष्य होने भी जरूरी है.
 
वैकेंसी डिटेल्स
रेलवे की यह भर्ती उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय एंड मंडलों में स्काउट्स एंड गाईड्स कोटा के तहत निकाली गई है. इसमें ग्रुप-सी के 2 पद उत्तर मध्य रेलवे के लिए हैं. वहीं, ग्रुप-डी के 6 पद है, जिसमें प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडलों के लिए 2-2 पद हैं. 
 
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, विकलांग, महिला, अल्पसंख्यक और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा, लिखित परीक्षा में शामिल होने वालों को पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा. वहीं, अन्य कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये है, जिसमें से परीक्षार्थियों को 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे. 
 
चयन प्रक्रिया
स्काउट्स एंव गाईड्स कोटा में खुली भर्ती के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया मुख्यालय द्वारा पूरी की जाएगी.  उम्मीदवारों का चयन रिटेन टेस्ट और सर्टिफिकेट पर अंक के जरिए होगा.
 
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 1,900 रुपये और ग्रेड पे 1800 रुपये के अनुसार सैलरी दी जाएगी.

Trending news