UPSSSC Auditor Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपीएसएससी ऑडिटर भर्ती 2024 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित पात्रता मानदंड और अन्य जरूरी डिटेल यहां या आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से 11 मार्च 2024 तक खुली रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग का टारगेट ऑडिटर (लेखा परिक्षक) और असिस्टेंट अकाउंटेंट (लेखा सहायक) पदों के लिए 1828 वैकेंसी भरना है.


सिलेक्शन प्रोसेस


यूपीएसएसएससी ऑडिटर भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है.


How to apply for UPSSSC Auditor Recruitment 2024?


  • रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद, इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं.

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर यूपीएसएसएससी ऑडिटर रजिस्ट्रेशन 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.

  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

  • आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ये https://upsssc.gov.in/default.aspx है.


आवेदन फीस की बात करें तो कैंडिडेट्स को 25 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी, 2024 से शुरू होकर 11 मार्च, 2024 तक चलेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपीएसएससी ऑडिटर भर्ती 2024 से संबंधित जयादा अपडेट और जानकारी के लिए यहां या आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.


इस भर्ती के माध्यम से यूपीएसएसएससी की ओर से कुल 1828 खाली पदों को भरा जाएगा. पदानुसार भर्ती डिटेल यहां दी गई हैं.


  • असिस्टेंट अकाउंटेंट (जनरल): 668 पद

  • असिस्टेंट अकाउंटेंट (स्पेशल): 950 पद

  • असिस्टेंट अकाउंटेंट: 01 पद

  • ऑडिटर: 209 पद