WhatsApp के पुराने अनरीड मैसेज हो जाएंगे क्लियर, जानिए कैसे इनेबल करें ऑप्शन
Advertisement
trendingNow12257408

WhatsApp के पुराने अनरीड मैसेज हो जाएंगे क्लियर, जानिए कैसे इनेबल करें ऑप्शन

व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है जो आपके काम को आसान बना देगा. अब जब भी आप वॉट्सऐप खोलेंगे तो आपको उन तमाम पढ़े ना गए मैसेजेज की गिनती नहीं दिखेगी, जो कई बार काफी परेशान करने वाली होती है. अभी यह फीचर बन रहा है.

WhatsApp के पुराने अनरीड मैसेज हो जाएंगे क्लियर, जानिए कैसे इनेबल करें ऑप्शन

व्हाट्सएप पर कई ऐसे मैसेज होते हैं, जिनको हम ओपन नहीं कर पाते और वो अनरीड में चले जाते हैं. अनरीड मैसेज इतने भर जाते हैं कि ओपन कर पाना मुश्किल हो जाता है. अच्छी बात यह है कि व्हाट्सएप इस समस्या को ठीक करने पर काम कर रहा है. भविष्य के अपडेट में, हो सकता है कि कंपनी यूजर्स को नए मैसेज के लिए आने वाली नोटिफिकेशन को मैनेज करने की सुविधा दे दे. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार यह अपडेट एंड्रॉयड वर्जन 2.24.11.13 के वॉट्सऐप बीटा में देखा गया है जो कि Google Play Store पर उपलब्ध है.

नया ऑप्शन- गायब होंगे अनरीड मैसेज

व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है जो आपके काम को आसान बना देगा. अब जब भी आप वॉट्सऐप खोलेंगे तो आपको उन तमाम पढ़े ना गए मैसेजेज की गिनती नहीं दिखेगी, जो कई बार काफी परेशान करने वाली होती है. अभी यह फीचर बन रहा है, लेकिन लीक के मुताबिक इसमें एक ऑप्शन होगा जिससे ऐप खोलने पर अपने आप ही पढ़े ना गए मैसेजेज की संख्या गायब हो जाएगी. इससे आप हर बार नए सिरे से शुरुआत कर पाएंगे और आपके सामने सिर्फ वही मैसेजेज रहेंगे जो अभी पढ़े नहीं गए हैं.

क्यों ला रहे ये ऑप्शन

व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है जिससे आप आसानी से अपने अनरीड मैसेज की संख्या को छुपा सकेंगे. इसका मतलब है कि जब भी आप व्हाट्सएप खोलेंगे, तो आपको कितने अनरीड मैसेज हैं ये नहीं दिखेगा, चाहे आपने उन्हें पढ़ा हो या नहीं. ये फीचर इसलिए लाया जा रहा है ताकि आपके स्क्रीन पर बहुत सारे अनरीड मैसेज की गिनती ना दिखे और आप पर कोई मनोवैज्ञानिक दबाव ना पड़े. इस तरह आप आसानी से सिर्फ नए और जरूरी संदेशों पर ध्यान लगा सकेंगे.

यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जिन्हें बहुत सारे मैसेज आते हैं, खासकर ऐसे ग्रुप चैट जो हमेशा चलते रहते हैं. ग्रुप चैट में अक्सर बहुत सारे अनरीड मैसेज हो जाते हैं, जिनमें से कई शायद उसी वक्त जरूरी न हों. अनरीड मैसेज की गिनती खुद ब खुद कम कर देने से, यूजर्स नए मैसेज को पहले देख सकते हैं और अपनी बातचीत को आसानी से संभाल सकेंगे. यह तरीका पुराने, कम जरूरी मैसेज को सबसे नए चैट को छिपाने से रोकता है, जिससे यह पक्का होता है कि यूजर्स सबसे नए चैट को देख सकें.

यह नया फीचर अभी बन रहा है. यह तो सिर्फ एक टेस्टिंग वर्जन में है, जहां नई चीज़ों को ट्राई किया जाता है. इसका मतलब है कि सभी को यह इस्तेमाल करने में थोड़ा समय लग सकता है. व्हाट्सएप ने अभी आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं बताया है, तो हमें थोड़ा इंतज़ार करना होगा.

Trending news