UPSSSC Junior Analyst Exam 2024: अगर आप सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके या आपके किसी परिचित के लिए काम की हो सकती है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक यूपी में जूनियर फूड एनालिस्ट (Junior Analyst- Food) के पदों के लिए भर्ती निकली है. इच्छुक कैंडिडेट्स UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए 15 अप्रैल 2024 से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इच्छुक और योग्या कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 15 मई 2024 तक अपने फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- दोस्तों ने एक साथ दी यूपीएससी की परीक्षा, अब हैं IAS और IPS ऑफिसर, जानिए कहां हैं तीनों 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए कैंडिडेट्स ने केमिस्ट्री/बायोलॉजी/माइक्रो साइंस/डेरी केमिस्ट्री/फूड टेक्नोलॉजी, फूड एवं न्यूट्रिशन/वेटरिनरी साइंस में से किसी में भी मास्टर्स की पढ़ाई की हो. इसके साथ ही आवेदकों के पास 'UPSSSC PET 2023' का स्कोरकार्ड भी होना चाहिए.


आयु सीमा
यूपी में जूनियर फूड एनालिस्ट पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और और अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सराकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी.


इतने पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से की जा रही जूनियर फूड एनालिस्ट भर्ती के तहत कुल 417 पदों को भरा जाना है. 


आवेदन शुल्क
जूनियर फूड एनालिस्ट पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें.
इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर 'Apply' लिंक पर क्लिक करें.
अब आप मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.
फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.