Teaching Careers CTET 2024: सीटीईटी - केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, सीबीएसई द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाने वाली एक नेशनल लेवल की परीक्षा है. केंद्रीय विद्यालयों (केवी) और नवोदय विद्यालयों (एनवी) जैसे केंद्र सरकार के स्कूलों में इच्छुक शिक्षकों के लिए यह एक जरूरी सर्टिफिकेशन है. CTET 2024 पास करने के बाद करियर ऑप्शन यहां दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Primary Teacher (PRT)


पीआरटी शिक्षक, कक्षा 1-5 को पढ़ाते हुए, लेसन प्लान डेवलप करते हैं, छात्रों की प्रोग्रेस का आकलन करते हैं, और जहां जरूरी हो, अतिरिक्त सहायता करते हैं.


Trained Graduate Teacher (TGT)


कक्षा 6-8 को पढ़ाने वाले टीजीटी शिक्षक अंग्रेजी, गणित या साइंस जैसे सब्जेक्ट में एक्सपर्ट होते हैं. वे लेसन प्लान डेवलप करते हैं, स्टूडेंट प्रोग्रेस का आकलन करते हैं, और जरूरत के मुताबिक एक्स्ट्रा हेल्प प्रदान करते हैं.


Post Graduate Teacher (PGT)


कक्षा 9-12 को पढ़ाते हुए पीजीटी शिक्षक अंग्रेजी, गणित या साइंस जैसे खास सब्जेक्ट पर फोकस करते हैं. वे लेसन प्लान डेवलप करते हैं, स्टूडेंट प्रोग्रेस का आकलन करते हैं, और जरूरत के मुताबिक एक्स्ट्रा हेल्प प्रदान करते हैं.


Teacher Trainer


टीचर ट्रेनर नए टीचर्स को उनके टीचिंग स्किल डेवलप करने और एजुकेशन में बेस्ट प्रक्टिस को अपनाने में हेल्प करते हैं.


Education Consultant


एजुकेशन कंस्लटेंट स्कूलों को करिकुलम डेवलपमेंट, टीचिंग मेथोडोलॉजी और स्टूडेंट इवेल्यूएशन जैसे शैक्षिक मामलों पर मार्गदर्शन प्रदान करते हैं.


Educational Content Creator


एजुकेशनल कंटेंट क्रिएटर एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में अपनी एक्सपर्टीज का फायदा उठाते हुए, किताबों, ऑनलाइन कोर्सेज और एजुकेशनल  गेम्स जैसी आकर्षक और प्रभावी शिक्षण सामग्री विकसित करते हैं.


Special Educator


विशेष शिक्षक विशेष जरूरत वाले स्टूडेंट्स को उनके एजुकेशन, सोशल और इमोशनल स्किल को बढ़ाने में हेल्प करते हैं.


Early Childhood Educator


अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर टीचर छोटे बच्चों (जन्म से पांच साल की आयु तक) के साथ उनके कॉन्गोटिव, सोशल और इमोशनल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं.