NEET-UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने आज 20 जुलाई को NEET UG 2024 के लिए सेंटर और स‍िटी वाइज परिणाम घोषित कर दिए हैं. 18 जुलाई को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एनटीए को शहर और केंद्र प्रारूप में NEET UG 2024 परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया था. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद अपनी वेबसाइट पर नीट-यूजी 2024 के परिणाम प्रकाशित कर द‍िए हैं. प्रकाशित परिणाम https://neet.ntaonline.in/frontend/web/common-scorecard/index ल‍िंक पर देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने एनटीए को छात्रों की पहचान गुप्त रखते हुए परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था. 


NTA ने 5 मई को NEET UG 2024 परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किया गया था. NTA के आंकड़ों के आधार पर, 9,96,393 पुरुष उम्मीदवारों, 13,31,321 महिला उम्मीदवारों और 17 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी.


5 मई 2024 को आयोजित मूल परीक्षा के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए 1,563 उम्मीदवारों के लिए 23 जून 2024 को नीट 2024 रीटेस्ट आयोजित किया गया था. इस रीटेस्ट के परिणाम 30 जून, 2024 को जारी किए गए थे. नीट 2024 रीटेस्ट 7 परीक्षा केंद्रों - छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और चंडीगढ़, एक केंद्र शासित प्रदेश में आयोजित किया गया था.