NPCIL ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए मांगे आवेदन, गेट के जरिए 400 पदों पर होगी भर्ती
NPCIL Vacancy 2024: एनपीसीआईएल में वैकेंसी निकली है. संगठन में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती 2024 के माध्यम से बंपर भर्तियां की जाएंगी. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना का मन बाना रहे हैं, तो यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स...
NPCIL Recruitment 2024: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में वैकेंसी निकली है. अगर आपने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, तो आपके लिए शानदार अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, एनपीसीआईएल ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए हैं. बता दें कि इन पदों पर नियुक्तियां गेट स्कोर 2022/2023/2024 के माध्यम से की जाएगी. योग्य उम्मीदवार एनपीसीआईएल की ऑफिशइयल वेबसाइट npsilcareers.co.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां इस वैकेंसी से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स दी जा रही है...
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
NPCIL एग्जीक्यूटिव ट्रेनी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है, जो 30 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट का इंतजार न करें और समय रहते इन पदों के लिए फॉर्म भर दें.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कुल 400 पदों को भरा जाएगा.
मैकेनिकल: 150 पद
केमिकल: 73 पद
इलेक्ट्रिकल: 69 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स: 29 पद
इंस्ट्रुमेंटेशन: 19 पद
सिविल: 60 पद
जरूरी योग्यता
एआईसीटीई/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/डीम्ड यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबधित 6 इंजीनियरिंग विषयों में से एक में न्यूनतम 60 फीसदी नंबरों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग)/5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक. आवेदकों के पास योग्यता वैलिड GATE-2022 या GATE-2023 या GATE-2024 स्कोर होना चाहिए. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग 1:12 के रेश्यो को लागू करके वैलिड GATE 2022, GATE 2023 और GATE 2024 स्कोर के आधार पर की जाएगी. फाइनल सिलेक्शन मेडिकल फिटनेस के अधीन पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, डीओडीपीकेआईए, महिला आवेदकों और एनपीसीआईएल के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है.