PM YASASVI Scholarship Test 2023: बदलते दौर में भारत में साक्षरता और शिक्षा के स्तर में काफी बदलाव हुआ है. केंद्र और राज्य सरकारें एजुकेशन सेक्टर में तमाम काम कर रही हैं और बच्चों को हर तरह से मदद करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. फिर भी तेजी से बढ़ती मंहगाई के दौर ने हर वर्ग के लोगों की जेब पर असर डाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे हालात में गरीब वर्ग का हाल और बुरा है. ऐसे में सरकार द्वारा पढ़ाई के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप बच्चों का आर्थिक संबल और मनोबल बढ़ाने में भी काफी कारगर साबित होती हैं. ऐसी ही एक स्कॉलरशिप है पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप, जिसके लिए आवेदन करने का स्टूडेंट्स के पास आखिरी मौका है. 


इन स्टूडेंट्स को मिलता है लाभ
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को सहायता राशि दी जाती है. इस समय पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पीएम यशस्वी एंट्रेस एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 17 अगस्त 2023 कर दी है और 18 से 22 अगस्त के बीच फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे. ऐसे में स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


परीक्षा का पैटर्न
अच्छी बात यह है कि पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी. एनटीए द्वारा इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2023 को पेन-पेपर मोड में किया जाएगा. 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के इस टेस्ट में हिंदी और अंग्रेजी के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. 


ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले NTA वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए 'पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा 2023' लिंक पर क्लिक करें.
अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगइन करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें.
अब फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
पेज डाउनलोड करें और इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.