CSIR UGC NET 2024: यूजीसी नेट जून 2024 के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 (CSIR UGC NET 2024) को स्थगित करने की घोषणा की है. 21 जून को जारी एक आधिकारिक नोटिस में, एजेंसी ने घोषणा की कि 25 से 27 जून के बीच निर्धारित सीएसआईआर यूजीसी नेट को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनटीए का दावा है कि परीक्षा को "अपरिहार्य परिस्थितियों (Unavoidable Circumstances)  के साथ-साथ लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण" स्थगित कर दिया गया है.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से CSIR UGC NET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 मई 2024 को शुरू हुई थी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को 27 मई 2024 तक का समय दिया गया था. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स 29 मई से 31 मई 2024 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते थे. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स अपना नया एग्जाम शेड्यूल इस वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर देख सकेंगे.


CSIR UGC NET 2024: जानें कब होगी परीक्षा?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक सीएसआईआर यूजीसी नेट को लेकर अगली सूचना तक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. ऐसे में परीक्षा की नई तारीख घोषित होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर सबसे पहले जानकारी हासिल कर सकेंगे. हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित होगी.