GK Quiz for Kids: किसी भी नौकरी के लिए जब आप तैयारी करते हैं तो अपने सब्जेक्ट्स के मुताबिक ही पढ़ाई करते हैं, लेकिन एक सब्जेक्ट ऐसा भी है जिसकी पढ़ाई करने के लिए कोई सिलेबस नहीं होता है. हम जनरल नॉलेज की बात कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: 'तोता-ए-हिन्द' के उपनाम से किसे जाना जाता है?
जवाब: अमीर खुसरो को 'तोता-ए-हिन्द' के उपनाम से किसे जाना जाता है.


सवाल: रंगोली भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है ?
जवाब: रंगोली भारत के महाराष्ट्र की प्रमुख लोक कला शैली है.


सवाल: मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे ? 
जवाब: मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय  बिनोवा भावे थे.


सवाल: कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?
जवाब: कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला लोकसभा अध्यक्ष करते हैं.


सवाल: तम्बाकू पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ?
जवाब: तम्बाकू पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश भूटान है.


सवाल: किस देश के लोग भूख मिटाने के लिए मिट्टी की रोटी और कुकीज खाते हैं?
जवाब: कैरेबियन सागर में स्थित हैती देश के लोग भूख मिटाने के लिए मिट्टी से बनी रोटी और कुकीज खाते हैं. 


सवाल: किस मिट्टी से बनी रोटी खाते हैं हैती के लोग?
जवाब: हैती के लोगों को पहाड़ी मिट्टी किसी वरदान से कम नहीं लगती है. वो पहाड़ी मिट्टी से ही रोटी बनाते हैं. वो पहले मिट्टी में पानी और नमक मिलाकर इसका एक लेप तैयार करते हैं. फिर इसी लेप को वो रोटी का आकार देते हैं और धूप में सुखाकर खाते हैं.


सवाल: राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है ? 
जवाब: राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है.