IAS Story: पापा से कहा अफसर बनकर दिखाऊंगी और 22 साल की उम्र में बन गईं आईएएस, पढ़िए पूरी कहानी

IAS अफसर बनना बहुत बड़ी बात है आज हम आपको ऐसी ही एक महिला अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी और अफसर बन गईं. साथ ही उन्होंने अपने पापा से अफसर बिटिया बनने का वादा किया था जिसे उन्होंने पूरा किया.

Fri, 23 Sep 2022-10:15 am,
1/5

IAS सुलोचना मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर के आदलवाड़ा गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता रामकेश मीणा रेलवे में अफसर और मां हाउसवाइफ हैं (IAS Sulochana Meena). सुलोचना दो बहनों में बड़ी हैं. वह अपने कॉलेज के दिनों में नेशनल सर्विस स्कीम यानी एनएसएस (NSS) की एक्टिव मेंबर रही हैं.

2/5

IAS सुलोचना मीणा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से पढ़ाई की है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस (Miranda House) कॉलेज से बॉटनी (Botany) में ग्रेजुएशन किया है. वह सेल्फ स्टडी को सफलता के लिए बेस्ट मानती हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट के कैप्शन में इस बात का जिक्र किया है.

3/5

सुलोचना मीणा ने कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी भी शुरू कर दी थी. वह उन लकी कैंडिडेट्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में मात्र 22 साल की उम्र में सफलता हासिल कर ली. उन्होंने अपने पिता से वादा किया था कि वह उनकी अफसर बिटिया बनकर दिखाएंगी. उन्होंने आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनकर उसी सपने को साकार कर दिखाया.

4/5

यूपीएससी परीक्षा 2021 का रिजल्ट आते ही सुलोचना मीणा और उनके परिजनों का जोरदार तरीके से सम्मान किया गया था. उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 415वीं तथा एसटी कैटेगरी में 6वीं रैंक हासिल की है.

 

5/5

पहले प्रयास में एसटी वर्ग में छठा स्थान प्राप्त कर सुलोचना ने सभी के लिए एक मिसाल कायम की है. अब तक 22 साल की उम्र में चयनित होने वाले जिले के लोगों में फीमेल कैटेगरी के तहत सुलोचना पहली कैंडिडेट हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link