Top 10 University: ऑक्‍सफोर्ड, कैंब्रिज की बात हुई पुरानी, देश की इन टॉप यूनिवर्सिटीज की बढ़ रही `धाक`!

यूपी में पढ़ाई करने के लिए अगर आप प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में कौन सी 10 यूनिवर्सिटी हैं जिनका नाम टॉप पर आता है. यहां आप अलग अलग कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. आप इंजीनियरिंग मेडिकल से लेकर डिजाइनिंग तक की पढ़ाई के लिए इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं.

Aug 16, 2022, 11:28 AM IST
1/10

नंबर 1 पर यूपी की बीएचयू (Banaras Hindu University, BHU) का नाम आता है. ऑल इंडिया NIRF Ranking 2022 में इस यूनिवर्सिटी के छठा स्थान प्राप्त हुआ है. इस साल BHU को एनआईआरएफ रैंकिंग में 63.20 स्कोर मिला है.

2/10

यूपी में अगर हायर स्टडीज के लिए आपको पढ़ाई करनी है तो आपके लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. AMU को इस साल NIRF Ranking में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है और 61.43 स्कोर मिला है. एएमयू यूपी में दूसरे नंबर पर है.

3/10

अगला नंबर नोएडा का आता है. नोएडा की अमेटी यूनिवर्सिटी को इस साल एनआईआरएप रैंकिंग में 22वां स्थान मिला है. इस साल इसे 53.07 स्कोर प्राप्त हुए है. यहां हॉस्टल आदि की सुविधाएं हैं. यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. यूपी में यह तीसरे नंबर पर है.

4/10

इसके बाद राज्य की राजधानी लखनऊ का नंबर आता है और इस बार मेडिकल की पढ़ाई के लिए मशहूर केजीएमयू यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी है. KGMU को इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग में 50 वां स्थान प्राप्त है. इस साल इसे 48.51 अंक प्राप्त हुए हैं. यह यूपी में चौथे नंबर पर है.

5/10

यूपी की बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है. इसकी NIRF रैंकिंग 55 है. इस साल रैंकिंग में इसे 48.05 पॉइंट मिले हैं.

6/10

छठे नंबर पर दादरी की यूनिवर्सिटी है. यह यूनिवर्सिटी एचसीएल के मालिक शिव नादर की है. इसका नाम है  शिव नादर यूनिवर्सिटी. NIRF रैंकिंग में शिव नादर यूनिवर्सिटी को 61वां स्थान मिला है.

7/10

अगला नंबर ताजमहल के शहर आगरा के DEI का है. दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट यूपी में 7वें नंबर का विश्वविद्यालय है. अगर आप इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, अगर आप एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको एडमिशन मिल जाएगा. 

8/10

यूपी में 8वें नंबर पर आती है मथुरा की GLA यानी गणेश लाल अग्रवाल यूनिवर्सिटी. यह NIRF Ranking में 101-150 रैंक वाले लिस्ट शामिल किया गया है. 

9/10

इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट में जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने NIRF रैंकिंग 2022 में 40.5 पॉइंट्स के साथ 94 रैंक हासिल की है. ये एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है.

10/10

इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी. इस यूनिवर्सिटी को NIRF Ranking में 101-150 रैंक में शामिल किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link