PSSSB Clerk Cum DEO Result 2023: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) ने 917 वैकेंसी के साथ जनरल, एससी आर एंड ओ और एससी एम एंड बी समेत स्पोर्ट्स कैटेगरी में क्लर्क कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए प्रोविजनल रिजल्ट जारी किए हैं. भर्ती प्रक्रिया 29 जून से 8 जुलाई, 2022 तक चली और परीक्षा 15 जनवरी और 25 जून, 2023 को आयोजित की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाइप टेस्ट 29 अगस्त से 4 सितंबर, 2023 तक आयोजित किया गया था, और दूसरी काउंसलिंग 8 से 11 सितंबर, 2023 तक आयोजित की गई थी. बोर्ड, एक्युरेसी सुनिश्चित करते हुए, किसी भी गलती को सुधारने का अधिकार रखता है. रिजल्ट पंजाब के खेल विभाग द्वारा मूल्यांकन के अनुसार योग्यता पर आधारित है. सिफ़ारिशें अदालती मामलों के अनुरूप होती हैं, और रिजल्ट चल रही कानूनी कार्यवाही में लिए गए निर्णयों पर निर्भर करते हैं.


रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (https://sssb.punjab.gov.in/) पर जा सकते हैं, संबंधित सेक्शन पर जा सकते हैं और जरूरी डिटेल दर्ज कर सकते हैं. एक बार लिस्टेड होने के बाद, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि रिजल्ट में शामिल होने से क्लर्क कम डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए खुद पात्रता की गारंटी नहीं मिलती है. टॉप 5 उम्मीदवारों को विभागों का आवंटन उनकी प्राथमिकताओं और योग्यता के आधार पर किया जाता है. सभी उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में आगे के घटनाक्रम के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी जाती है. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://sssb.punjab.gov.in/Downloads/2023/CCDEO%20Sports%20Result%20Adv%20-3%20of%202022.pdf है.


ऐसा होता है पेपर: पीएसएसएसबी क्लर्क कम डेटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा में अलग अलग सब्जेक्ट से 120 सवाल होते हैं. पीएसएसएसबी क्लर्क कम डेटा एंट्री ऑपरेटर लिखित परीक्षा कुल 120 नंबर की थी. हर गलत जवाब के लिए 1/4 नंबर की निगेटिव मार्किंग होती है. एग्जाम 2 घंटे का होता है. पीएसएसएसबी क्लर्क कम डेटा एंट्री ऑपरेटर पेपर एमसीक्यू टाइप का होता है.