IIT Delhi Endowment: इस मौके पर बक्शी ने आईआईटी दिल्ली में एक दूरदर्शी पीयर लर्निंग इनिशिएटिव का भी प्रस्ताव रखा.
Trending Photos
IIT Delhi Alumni: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT दिल्ली) को अपने एंडोमेंट फंड में 1 करोड़ रुपए मिले हैं. यह राशि बक्शी ग्रुप ऑफ एंटरप्राइजेज के संस्थापक, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा 1967 बैच के पूर्व छात्र अमरजीत बक्शी की ओर से है, तथा यह 2017 में उनके द्वारा शुरू की गई एक सतत प्रतिज्ञा का हिस्सा है.
इस संबंध में बक्शी ग्रुप ऑफ एंटरप्राइजेज द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इस दान का उद्देश्य एक पर्याप्त निधि का निर्माण करना है जो रिसर्च का समर्थन करेगा, शैक्षिक अवसरों को बढ़ाएगा और भविष्य के लीडर्स को पोषित करेगा.
अपने योगदान के बारे में बात करते हुए, बख्शी ने कहा, "आईआईटी दिल्ली मेरी प्रोफेशनल जर्नी की नींव रही है, और मुझे इसके विकास में योगदान देने पर गर्व है. यह निधि विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने, अग्रणी शोध का समर्थन करने और कल के लीडर्स को पोषित करने की संस्थान की क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित है. मेरा लक्ष्य संस्थान को समाज के लिए परिवर्तनकारी समाधान प्रदान करना और भविष्य की जेनरेशन को सीखने के असाधारण अवसरों से लैस करना है."
आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "अमरजीत बख्शी की एंडोमेंट फंड के प्रति अटूट प्रतिबद्धता उनके अपने संस्थान के साथ गहरे रिश्ते का एक शानदार उदाहरण है. उनके डोनेशन संस्थान की एकेडमिक और रिसर्च क्षमताओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिससे अन्य पूर्व छात्र उनके नेतृत्व का अनुसरण करने के लिए मोटिवेट हो रहे हैं."
इस अवसर पर बक्शी ने आईआईटी दिल्ली में एक दूरदर्शी पीयर लर्निंग इनिशिएटिव का भी प्रस्ताव रखा. इस प्रोग्राम का उद्देश्य सीनियर स्टूडेंट्स को उन सब्जेक्ट्स पर इंट्रेक्टिव सेशन आयोजित करने के लिए सशक्त बनाना है, जिनमें उन्होंने महारत हासिल की है, तथा अपनी नॉलेज और इनसाइट्स को जूनियर स्टूडेंट्स के साथ शेयर करना है.
गाइडेंस एंड कॉपरेटिव लर्निंग कल्चर को बढ़ावा देकर, इस पहल का उद्देश्य ओवरऑल लर्निंग एक्सपीरिएंस को बढ़ाना और छात्रों को भविष्य के लीडरशिप रोल के लिए तैयार करना है. बयान में कहा गया है कि यह पहल आईआईटी के लिए बख्शी के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य ऐसे लोगों को तैयार करना है जो समाज पर पॉजिटिव प्रभाव डाल सकें.
Most Expensive School: ये हैं देश के 10 सबसे महंगे स्कूल! फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश
UGC NET 2024: यूजीसी नेट की इंटीमेशन स्लिप में क्या करना है चेक, गलती होने पर करना होगा ये काम