Rajasthan Board 10th Merit List 2023: राजस्थान बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की 10वीं क्लास के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक 10 से 15 दिनों के भीतर छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट संबंधित स्कूल में उपलब्ध करवा दी जाएगी. इस साल किसने टॉप किया है इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा जारी होते ही यहां अपडेट कर दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रहे राजस्थान के टॉप 20 जिलों की लिस्ट


01 अजमेर-87.58
02 अलवर- 93.32
03 बांसवाड़ा- 90.73 
04 बाड़मेर- 92.45 
05 भरतपुर-  89.84 
06 भीलवाड़ा- 89.05
07 बीकानेर-  89.90
08 बूंदी- 86.04
09 चित्तौड़गढ़- 88.82
10 चूरू- 90.29 
11 डूंगरपुर- 92.76
12 जयपुर- 92.30
13 जैसलमेर-89.30 
14 जालौर-92.70 
15 झुंझुनूं- 95.70
16 झालावाड़- 84.50
17 जोधपुर- 94.63
18 कोटा-  79.48
19 नागौर- 95.04 
20 पाली-  88.31 


RBSE 10th Result 2023 How to Check By SMS
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट एसएमएस पर देखने के लिए स्टूडेंट्स को RJ10 टाइप करके 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. अब रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा. इसके अलावा नतीजे डिजीलॉकर पर भी चेक किया जा सकता है.


RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023: ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर जाकर RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
यहां अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.