REET 2022 Result: रीट 2022 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. आपने भी REET 2022 का एग्जाम दिया था तो आपको बता दें कि जल्द ही इसका रिजल्ट जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि परिणाम आज या कल में ही जारी हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

How to Check REET Result 2022
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
अब होमपेज पर जाकर ‘REET Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
अब अपने लॉगिन क्रैडिएंशल्स दर्ज करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब इसे डाउनलोड कर लें, अगर हो तो प्रिंट आउट भी निकाल लें.


अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है. संभावित डेट की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट 2 या 3 सितंबर तक जारी किए जा सकते हैं, हालांकि उम्मीदवारों को केवल आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करने की सलाह दी जाती है.


रीट 2022 के संभावित कटऑफ की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर क्वालीफाई करने के लिए 90 से 95 अंक प्राप्त करना होगा, वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 85 से 90 मार्क्स, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 85 से 90, अनुसूचित जाति के लिए 80 से 85 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 75 से 80 मार्क्स प्राप्त करना जरूरी होगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि, रीट 2022 परीक्षा के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों को भरा जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर