REET Syllabus & Exam Pattern 2022: रीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने साल 2023 में होने वाले रीट मेन एग्जाम (राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा) की तारीख घोषित कर दी है. रीट लेवल-1 और लेवल-2 की मेन परीक्षा का आयोजन 4 और 5 फरवरी 2023 को होगा.  रीट में पास हुए 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स इसमें हिस्सा ले सकेंगे. फरवरी में होने वाली मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ही 46500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. रीट मेन एग्जाम की तारीख के साथ-साथ आरएसएमएसएसबी ने ग्रेजुएशन व 12वीं दोनों लेवल की सीईटी (समान पात्रता परीक्षा) परीक्षा की तारीख जारी कर दी हैं. ग्रेजुएशन लेवल की सीईटी परीक्षा 6, 7, 8, 9 जनवरी 2023 को जबकि 12वीं लेवल की सीईटी परीक्षा 18, 19 व 25, 26 फरवरी 2023 को होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रीट का रिजल्ट
रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख कैंडिडेट्स को पास घोषित किया गया है. परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई. इसका फॉर्मूला वेबसाइट reetbser2022.in पर उपलब्ध है. रीट लेवल-1 में 320014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 203609 पात्र घोषित किए गए. इस प्रकार लेवल-1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा. रीट लेवल-2 में 1155904 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 603228 परीक्षार्थी पात्र घोषित किए गए यानी लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा. रीट सर्टिफिकेट की पात्रता लाइफटाइम रहेगी. 


रीट मेन्स एग्जाम में कहां से आते हैं कितने नंबर के सवाल


लेवल-1 में राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा से 100 नंबर, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क व जरूरी बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सामयिक विषय से 80 नंबर, स्कूल सब्जेक्ट से 50 नंबर, रीति विज्ञान से 40 नंबर, मनोविज्ञान से 20 नंबर व आईटी के 10 नंबर के सवाल होंगे. 


लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा से 80 नंबर, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय से 50 नंबर, संबंधित स्कूल सब्जेक्ट से 120 नंबर, रीति विज्ञान से 20 नंबर, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 नंबर और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी से 10 नंबर होंगे. लेवल-1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर की अवधि ढाई घंटे होगी. 300 नंबर के 150 सवाल होंगे. गलत उत्तर पर एक तिहाई नंबर काटा जाएगा. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर