Government Railway Police: सरकारी नौकरी के लिए देश में अलग अलग विभाग हैं. जब देश की सीमाओं की रक्षा की बारी आती है तो सबसे पहले सेना की याद आती है. वैसे ही देश में जब सुरक्षा की बात आती है तो अलग अलग तरह की फोर्स हैं. आज हम रेलवे की सुरक्षा करने वाली फोर्स की बात कर रहे हैं. रेलवे की सुरक्षा का जिम्मा आरएएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) और जीआरपी (गर्वमेंट रेलवे पुलिस) पर है. क्या आप इस बारे में जानते हैं कि ये दोनों फोर्स अलग हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग इन दोनों को एक ही फोर्स समझ लेते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RPF रेल मंत्रालय के तहत काम करता है. RPF को रेलवे सुरक्षा बल भी कहा जाता है.देशभर में “रेलवे सुरक्षा विशेष बल” (RPSF) की 12 बटालियन कई क्षेत्रों में हैं. इसका गठन RPF अधिनियम 1957 के तहत किया गया है. इसकी जिम्मेदारी बेहतर सुरक्षा और रेलवे संपत्ति, यात्री क्षेत्र और यात्री और उससे जुड़े मामले की होती है. RPF को चोरी, बेईमानी से गबन और रेलवे के अवैध कब्जे से संबंधित अपराधों से निपटने का अधिकार है. रेलवे में महिलाओं के लिए निर्धारित डिब्बों में अनाधिकृत प्रवेश, रेलवे की छत पर यात्रा, अनधिकृत वेंडिंग, दलाली, आदि से संबंधित मामलों से निपटने का काम RPF का होता है.


GRP (गवर्मेंट रेलवे पुलिस)
GRP की प्राइमरी भूमिका भारत में रेलवे स्टेशनों के अंदर कानून व्यवस्था का बनाए रखना होता है. GRP को राजकीय रेलवे पुलिस भी कहा जाता है. वे सुरक्षा प्रदान करते हैं और ट्रेनों और ट्रेनों आदि में अपराधों की जांच करते हैं. GRP रेलवे अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल को आवश्यक मदद भी प्रदान करता है. यात्रियों और यात्रियों के यातायात पर नियंत्रण, इस प्रकार भीड़भाड़ को रोकने, स्टेशन परिसर के भीतर वाहन यातायात को नियंत्रित करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, और बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को हटाने और फेरी लगाने और भीख मांगने से रोकने सहित कई तरह के काम होते हैं. 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे