Top PG Courses: बड़े और टॉप कॉलेज से पढ़ने वालो को जॉब आसानी से मिल जाएगी. अगर आप मास्टर्स करने का सोच रहे हैं, तो आपको किसी ऐसी डिग्री कोर्स एडमिशन लेना चाहिए, जिसमें आगे चलकर अच्छा पैसा कमाया जा सके. यहां जानिए उनके बारे में..
Trending Photos
Top PG Degrees For High Paying Careers: ज्यादातर युवाओं की ख्वाहिश होती है कि उन्हें देश के किसी टॉप कॉलेज में दाखिला मिल जाए, ताकि डिग्री कंप्लीट होती ही अच्छे पैकेज वाली नौकरी मिल सकें. ज्यादातर लोगों की यही सोच होती है कि किसी बड़े और टॉप कॉलेज से पढ़ने वाले युवाओं को जॉब आसानी से मिल जाएगी. काफी हद तक यह सही भी है, इसलिए टॉप कॉलेज में एडमिशन के लिए मारामारी भी रहती है.
बेहतर भविष्य की तलाश में भारतीय युवा आगे की पढ़ाई के लिए विदेशों का रुख भी करते हैं. अगर ग्रेजुएशन के बाद आप भी मास्टर्स करना चाहते हैं, ताकि अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकें, तो यहां जानिए उन पीजी डिग्रियों के बारे में, जिसे करने के बाद आप मोटा पैसा कमा सकते हैं...
एमबीए (MBA)
पीजी करने के लिए ज्यादातर युवाओं में एमबीए सबसे पंसदीदा और पहला चॉइस होती है. मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई करके आप अपनी लीडरशिप स्किल्स, स्ट्रेटजिक थिंकिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट को बेहतर बना सकते हैं. अगर आपके पास एमबीए की डिग्री होगी तो आपके लिए अच्छी पैकेज वाली जॉब पाना बहुत आसान होगा.
एमएससीए (MSCS)
मास्टर ऑफ साइंस ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई आपकी आईटी स्किल्स को बेहतर करती है. इसमें आपको एडवांस्ड आईटी स्किल्स, एआई, साइबर सि्योरिटी, डेटा साइंस और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के बारे में पढ़ाया जाता है. यह डिग्री कोर्स करने के बाद आप लाखों में कमाई कर सकते है.
एमएसई (MSE)
अगर आप पीजी करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. मास्टर ऑफ साइंस ने इंजीनियरिंग में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और केमिकल इंजीनियरिंग के बारे में पढ़ाया जाता है. इस डिग्री के बाद आप टेक्नीकल फील्ड में अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
इन डिग्रियों से भी बना सकते हैं शानदार करियर
इसके अलावा और भी कई कोर्स हैं, जिन्हें करने के बाद आप आपके लिए एक अच्छी जॉब पाना बहुत मुश्किल नहीं होगा. साथ ही आपके महीने की कमाई लाखों में हो सकती है. वहीं, अगर आप किसी टॉप कॉलेज से अपनी डिग्री पूरी की है तो आपके लिए और भी रास्ते खुल जाएंगे.
मास्टर ऑफ साइंस इन फाइनेंस
मास्टर ऑफ साइंस ने इन डेटा साइंस
मास्टर ऑफ लॉव
मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ
मास्टर ऑफ ऑर्ट्स ने साइकोलॉजी
मास्टर ऑफ फाइन ऑर्ट
मास्टर ऑफ साइंस इन नर्सिंग