RRB Group D 2022 Exam Mock Test Official Link Released: रेलवे भर्ती बोर्ड 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक आरआरबी ग्रुप डी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) फेज -1 परीक्षा आयोजित करेगा. आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी 2022 परीक्षा को क्रैक करने के लिए, आपको एक स्मार्ट तैयारी स्ट्रटजी बनाने की जरूरत है जिसमें डेली टास्क में मॉक टेस्ट का अभ्यास करने का काम शामिल होना चाहिए. इसलिए, आरआरबी ग्रुप डी 2022 परीक्षा को पास करने की आपकी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए हमने आधिकारिक मॉक टेस्ट लिंक साझा किया है और नए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के आधार पर मॉक टेस्ट तैयार किए हैं. यहां आप फ्री में मॉक टेस्ट का प्रयास कर सकते हैं और प्रत्येक मॉक टेस्ट के आखिर में दिए गए उत्तरों की सहायता से अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन भी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RRB Group D 2022 CBT Exam Official Mock Test Link


मॉक टेस्ट में उन विषयों के प्रश्न शामिल होते हैं जिनकी आगामी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में आने की संभावना होती है, क्योंकि इन पेपरों को नए सिलेबस और पिछले साल के पेपर का विश्लेषण करके सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है. सिंगल स्टेज सीबीटी के लिए क्वेश्चन पेपर में 100 सवाल के लिए 90 मिनट की अवधि और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट की अवधि का होगा जो स्क्राइब सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. सेक्शन वाइज सवालों और नंबरों की संख्या नीचे दी गई है.


पेपर में जनरल साइंस से 25 नंबर के 25 सवाल आएंगे. गणित से 25 नंबर के 25 सवाल आएंगे. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 30 नंबर के 30 सवाल आएंगे. जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से 20 नंबर के 20 सवाल आएंगे. इस तरह 100 नंबर के 100 सवाल आएंगे. इन सवालों को करने के लिए कैंडिडेट्स को 1 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा. वहीं PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.


मॉक टेस्ट का अभ्यास करने से आपकी परीक्षा की तैयारी में कई तरह से मदद मिल सकती है. याद रखें कि कोई अनुभागीय समय सीमा नहीं है और कोई अनुभागीय कट-ऑफ नहीं है. आपका काम केवल अपने स्कोर को अधिकतम करना है, हालांकि आप कर सकते हैं.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर