RRC Recruitmrnt 2024: रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने ग्रुप 'सी' और ग्रुप 'डी' के विभिन्न पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 19 अक्टूबर तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलिजिबिलिटी और आयु सीमा
रेलवे भर्ती सेल द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के लेवल-2 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. वहीं लेवल 1 के पदों के लिए आवेदन करने वालों की आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सभी पदों के लिए मिनिमम आयु सीमा 18 वर्ष है. आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और उनके पास आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.


सैलरी
आरआरसी भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित सैलरी मिलेगी


- ग्रुप 'सी' लेवल-2: 7वें सीपीसी के तहत पे मैट्रिक्स के अनुसार 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक


- ग्रुप 'डी' लेवल-1: 7वें सीपीसी के तहत पे मैट्रिक्स के अनुसार 18,000 रुपये से 56,900 रुपये तक


RRC Recruitmrnt 2024 Notification


आवेदन शुल्क
आरआरसी भर्ती 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे बताए गए आवेदन शुल्क के अनुसार की एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी.


- जनरल/ओबीसी कैटेगरी: 500 रुपये
- एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)/महिला/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक उम्मीदवार: 500 रुपये
- आर्थिक रूप से पिछड़ी कैटेगरी: 250 रुपये


आरआरसी भर्ती 2024 आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.


अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती 2024 नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए.