SAIL Medical Consultant Recruitment 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मेडिकल कंसल्टेंट्स के पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है. अगर आप मेडिकल क्षेत्र से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर है. खास बात यह है कि इन पदों के लिए किसी लिखित परीक्षा देने की भी जरुरत नहीं है. चयन केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा. भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स आप यहां चेक करके इन पदों के लिए समय रहते आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 जनवरी 2025 है.


इन पदों पर होगी भर्ती
सेल ने इस भर्ती अभियान के तहत कुल 14 पदों पर बहाली की घोषणा की है. इनमें जनरल मेडिसिन, रेडियो-डायग्नोसिस, प्रसूति एवं स्त्री रोग और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) के पद शामिल हैं. 
अलग-अलग कैटेगरी के लिए पदों का डिटेल यहां जानिए-
जनरल मेडिसिन: 01 पद
रेडियो-डायग्नोसिस: 01 पद
प्रसूति एवं स्त्री रोग: 01 पद
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ): 11 पद


जरूरी योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में जरूरी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, जो आधिकारिक नोटिफिकेशन में डिटेल में दी गई है. अधिकतम आयु सीमा 69 साल निर्धारित की गई है.


सैलरी और अन्य लाभ
सेल में चयनित उम्मीदवारों को शानदार सैलरी पैकेज मिलेगा. सैलरी 90,000 रुपये से लेकर 1,80,000 रुपये प्रति माह तक होगी. यह सैलरी स्ट्रक्चर अनुभव और योग्यता के आधार पर तय किया जाएगा.


चयन प्रक्रिया
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन: योग्य उम्मीदवारों को उनके दस्तावेज़ों की जांच के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इंटरव्यू: इंटरव्यू के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जो कैटेगरी और पद के अनुसार अलग-अलग होगी.